लोकल इंदौर .इंदौर के वरिष्ठ टीवी पत्रकार के प्लाट पर विवाद का मामला सामने आया है.पुलिस ने पत्रकार की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.मामले में एक पत्रकार ने ही गवाही दी है.
मामला इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र का है. पत्रकार प्रतीक श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी आरपी पाल और अखिलेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवास्तव का खुडैल क्षेत्र के बदियाकीमा में पांच हजार वर्ग फीट का प्लाट था, जो उन्होंने 2008 में अपनी पत्नी ज्योति के नाम से ख़रीदा था,लेकिन दोनों आरोपियों ने उस प्लाट पर लगा उनका बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया.विरोध करने पर धक्कामुक्की भी कर डाली.पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है,