पपीते के फल के अन्दरही पनप रहे थे पपीते के पौधे
लोकल इंदौर 28 जुलाई । शीर्षक पढ़ कर आप चौंके नहीं जी हाँ, यह सत्य है. पपीते के फल के अन्दरही पनप रहे थे पपीते के पौधे । वो भी एक दो नहीं पूरे आठ । प्रकृती का यह अनोखा चमत्कार आज इंदौर में देखने को मिला ।
इंदौर के सी पी डब्ल्यू ड़ी क्वार्टर के निवासी अक्षय पवार के यहाँ अनोखा नजारा देखने को मिला ।दरसल अक्षय ने जब अपनी छत पर लगी पकी पपीता को काटा तो पपीता के अन्दर बीज अंकुरित मिले. पपीता काफी छोटा था और कुल ८ ही बीज थे और सभी बीज अंकुरित हैं.
पपीते के फल के अन्दरही पनप रहे थे पपीते के पौधे को देख वो आश्चर्य चकित रह गए जब उनके परिजनों ने इस नजारे को देखा तो उनहोंने भी कहा कि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।
यहाँ देखने की बात यह है कि बंद पपीता में बीज को प्रकाश और वायु नहीं मिली, फिर भी बीज का अंकुरण आश्चर्यजनक है .