लोकल इंदौर 6 अगस्त । इंदोर में एक महिला को उसी के परिचित युवक ने रूपए डबल करने का झांसा दे कर सवा लाख रूपयो की चपत लगा दी । चन्दननगर में रहने वाली निर्मला नामक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उदयपुर देवास निवासी उसका परिचित युवक करणसिंह ने यह कह कर कि उसे सिद्धा प्राप्त है वह उसके रूपए डबल कर देगा । उसने महिला के सवा लाख रूप्ए एक पेटी में रख कर उसे तीन दिन बाद खोलने को कहा । महिला ने जब पेटी खोली तो उसमें रूप्ए नही निकले । पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।