इंदौर 29 सितम्बर । सांवरिया से दर्शन कर परिवार के साथ इंदौर लौट रहे परिवहन उपायुक्त गुलाबसिंह चौहान की कार को चड्डी बनियान गिरोह ने रापी लगा कर पंचर किया और महिलाओं सहित मारपीट कर लूट लिया ।घटना ने उनके दामाद को गंभीर रूप से चोटिल हाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात सड़क पर रांपी गाड़कर उनकी पीली बत्ती लगी कार को पंचर किया और जब ड्राइवर टायर बदलने के लिए उतरा तो बदमाशों ने पथराव कर दिया।
पुलिस के मुताबिक उपायुक्त और उनके दामाद विजयसिंह धाकड़ को गंभीर हालत में रविवार दोपहर इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपायुक्त के साथ कार में बेटी मनीषा और पत्नी सोनादेवी भी थी। महिलाओं से गहने सहित 30 हजार रुपए और 12 तौला सोने के जेवरात छीने गए है।
पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।