पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर बने श्री जमाली

लोकल इन्दौर30 अप्रैल।राज्य पर्यटन विकास निगम इंदौर के रीजनल मैनेजर एम एन जमाली का प्रमोशन कर जनरल मैनेजर के पद पर प्रदस्थ किया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम के एम डी ने आज अपरान्ह श्री जमाली के प्रमोशन पर हस्ताक्षर कर उन्हें प्रमोशन की बधाई दी । उल्लेखनीय है कि श्री जमाली को पदोन्नत करने के बावजूद इंदौर में ही जनरल मैनेजर की पदस्थापना कर उन्हे इंदौर रीजन का कार्यभार सौंपा गया है। आज इंदोर के उनके पत्रकार मित्रों ने उनका स्वागत किया ।