लोकल इंदौर 25 मई . मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इंदौर के जनरल मैनेजर एम एन जमाली को मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस के अवसर पर भोपाल में प्रदेश का बेस्ट जी एम
के अवार्ड से समाम्नित किया गया .
राज्य स्तरीय इस आयोजन में श्री जमाली को मंत्री बाबूलाल गौर के हाथों निगम के अद्यक्ष सुरेन्द्र पटवा और महाप्रबंधक राघवेन्द्र की मौजूदगी में पदान किया गया . इससे पहले भी श्री जमाली इंदौर में किये गए पर्यटन विकास के लिए सम्मानित किये जा चुके है .