पर टिकिट लेंगे एजेट 225 रूपए
लोकल इंदौर 23 जुलाई । ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रविवार को इंदौर में हुई बैठक के बाद अब ट्रैवल एजेंट्स और ट्रैवल पोर्टल के जरिए फ्लाइट का टिकट बुक कराने पर 225 रुपए कमिशन लेने का फैसला किया गया ।
एसोसिएशन के महासचिव (मप्र-छग) हरीश वाधवानी के अनुसार पिछले महीने एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एजेंट और ट्रैवल पोर्टल (मेक माय ट्रिप डॉट कॉम, क्लियर ट्रिप डॉट कॉम आदि) को दिए जाने वाले कमिशन को 3 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया था ।जिसका हमने विरोध किया था । उनके अनुसार पहले हमे बेसिक फेयर पर ही तीन फीसदी कमिशन मिलता था। यानी 3000 रुपए बेस फेयर वाली टिकट पर केवल 90 रुपए मिलते थे, लेकिन अब सिर्फ 30 रुपए ही मिलते हैं। ऐसे में हमारे पास यात्रियों से सर्विस चार्ज वसूलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा ।22 जुलाई को एसोसिएशन ने इंदौर में हुई बैठक में तय किया कि किसी भी एयरलाइंस का टिकट बुक कराने के बदले अब यात्रियों से 225 रुपए लिए जाएंगे।