इंदौर : १० मई,पश्चिम क्षेत्र विद्युत समिति की २०वीं बैठक आगामी १७ तथा १८ मई को इंदौर में आयोजित की जा रही है । यह बैठक मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड -द्वारा इंदौर के होटल सयाजी में बुलायी गई है। बैठक में पश्चिम क्षेत्र के घटक राज्यों के साथ ही विद्युत से जुड़ी केन्द्रीय संस्थाएँ भी भाग लेंगी।
बैठक में पश्चिम क्षेत्र के राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, दमन -दीप, दादरा नगर हवेली तथा केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), पॉवर ग्रिड, न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड, नेशनल हाइड्रो डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन, एनसीए, टाटा पॉवर आदि संस्थाएँ भाग लेंगी। इस बैठक में मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के सचिव श्री मो. सुलेमान, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्त्ती कम्पनियों के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में पश्चिम क्षेत्रीय अंतरसंबंधी ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर गहन विचारविमर्श होगा। बैठक की शुरूआत १७ मई गुरूवार को प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड श्री उमेश राउतजी के स्वागत भाषण से होगी। इस दिन बाद में समिति के न्य सदस्य पने विचार रखेंगे । दूसरे दिन १८ मई शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र के घटक राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ ही सचिव, ऊर्जा श्री मो. सुलेमान अपने विचार रखेंगे। की