लोकल इंदौर . लोकसभा चुनाव 2014 में इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार सुबह अधिसूचना जारी होते ही दो निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामाकन दाखिल कर दिया .हर बार की तरह पहला नामांकन अजीत जैन ने भरा। वह इंदौर विधानसभा, लोकसभा हर चुनाव में अपना नामांकन भरते हैं। निर्दलीय के रूप में पहला पर्चा उन्होंने भर दिया है। दुसरे प्रत्याशी के रूप में राकेश कुमार पटेल ने नामकन भरा .