इंदौर 19 मई। भारतीय जीवन बीमा निगम पहली बार अपनी पालिसी को आन लाइन जारी करने जा रहा है।जीवन अक्षय नामक पालिसी को कई अन्य सुविधाओं के साथ जोड कर पूर्व में जारी जीवनअक्षय-6 को आज से आन लाइन बेचा जा रही है ।
इंदौर डिवीजन एसआईसी के वरिष्ठ महाप्रबन्धक रत्नाकर पटनायक ने आज पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि ये पलिसी आन लाइन के अलावा आफ लाइन भी उपलब्ध रहेगी ।इस अवसर पर उन्होने बतायाकि एलआईसी एक नई पालिसी 120 दिनों के लिए जीवन वैभव के नाम से शुरू करने जा रही है जो 21 मई से बाजार में आएगी ।ये 8 वर्ष की आयु से 65 वर्ष के आयुवर्ग के लिए होगी।दस वर्ष की अवधि वाली इस पलिसीमें भीजीवन वृद्धि की तरह लायल्टी आफर भी परिपक्वता पर है ।
उनके अनुसार डिवीजन 3 और नई सेटेलाईट शाखा खोलने जा रहा है जिसे मिला करयहॉं 50 शाखा हो जाएगी जो भारत का सबसे बडा डिवीजन हो जाएगा । वित्तियवर्ष 2012-13 के लिए मण्डल ने 505 करोड रूपए का लक्ष्य रखा है ।