लोकल इंदौर . पहले उसने मोबाईल में उसकी अश्लील फोटो खीच लिए और बाद में उन्ही फोटो के बाल पर उसे जब चाहे तबी बदनाम करने की धमकी दे कर दुष्कर्म करने लगा . बार बार के दुष्कृत्य से परेशान हो कर युवती ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को युवक की शिकायत कर दी .
मामला गौरी नगर के पास रूप नगर का है . यहाँ रहने वाली एक युवती ने यहीं के कमल उर्फ़ हरीश के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाया , पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है .