पहले पत्नी की हत्या अब म्युजिक सिस्टम चोरी
लोकल इंदौर27 जुलाई । पहले दिन दहाड़े घर में घुस कर उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई और अब उनके घर के बाहर रखी कार का कांच तोड़ कर उसमें से म्युजिक सिस्टम चुरा लिया।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक स्व.सरोज डौसी के पति निवासी प्रदीप डोसी ने पुलिस को शिकायत की है कि उनकी कार का कांच तोड़कर बदमाश कार से सोनी कंपनी का टेप चोरी कर ले गया है। इसकी शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। उल्लेखनीय है कि प्रदीप डोसी की पत्नी सरोज (55) की 15 जुन को घर में घुसकर बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से ही क्राइम ब्रांच, कोबरा और पुलिस की नजर उक्त मकान पर लगी थी। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम दे गए।