लोकल इंदौर १ जून . 4 अप्रैल को शादी हुई थी . दोनों पति पत्नी में विवाद होने के चलते नवविवाहित पत्नी ने 25 मई को जहर खा कर अपनी जन दे दी .पति ने भी एक सप्ताह बाद आज १ जून को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली .
अन्नापूर्णा थाना क्षेत्र के देवेंद्र नगर में रहने वाली संगीता (२५) और सुनील कटारिया की 4 अप्रैल को शादी हुई थी . शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता ने जहर खा लिया और जब तबीयत बिगड़ी तो स्कीम नंबर ७१ में रहने वाले छोटे भाई गोलू को फोन कर बुलाया। गोलू उसे निजी अस्पताल ले गया, जहां से एक अन्य अस्पताल रैफर कर दिया। देर रात उसने दम तोड़ दिया।भाई नितिन ने बताया कि जीजा सुनील देवास की एक कार शो रूम के सेल्स विभाग में काम करता है। दोनों में विवाद होते रहते थे। इस घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि रविवार को पति सुनील कटारिया ने भी केट रोड पर कर मर खुद को गोली मार का अपनी जान दे दी .