लोकल इंदौर 7 अगस्त । हीरा नगर में तीन बदमाशों ने अपने घर जा रहे युवक को रोक कर उससे टाईम पूछा और इसके बाद उसे चाकू मार कर भाग गए। हीरा नगर पुलिस ने बताया कि राजकुमार पिता लक्ष्मी नारायण् निवासी बंजरग नगर दो दिन पहले शाम को बीमा अस्पताल के पीछे से अपने घर आ रहा था तभी अचानक उसे तीन लडकों ने रोका और उससे टाईम पूछा। अचानक बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया भाग गए।