पहले फोडा नारियल फिर किया दौरा

लोकल इंदौर. आप फोटो देख कर चौंकिए मत . रेल की पटरियों पर इस तरह नारियाल को फोड़ते देख कर आप समझ तो गये होंगे कि ये एक मुहूर्त शाट है .नारियल फोड़ने की रस्म किसी फिल्म के लिए नही बल्कि लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद के बीच नई लाइन पर सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) के दो दिनी इंस्पेक्शन के लिए निभाई गई .सीआरएस बुधवार \ सुबह इंदौर पहुंचे और ट्रैक का ट्राली निरीक्षण किया। लक्ष्मीबाईनगर से शुरू हुआ ट्राली निरीक्षण .14 अगस्त को वे इंस्पेक्शन ट्रेन से निरीक्षण करेंगे। ट्रैक पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर देखी जाएगी, यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो सीआरएस ट्रैक पर 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे देंगे।