पहले बनाया भाई फिर लूटा
लोकल इंदौर 20 मई । इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बिशनखेडा में ठगी का एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक किसान के घर आई दो महिलाओं ने पहले उसे अपना भाई बनाया इसके बाद उसके घर का सारा कीमती सामान लेकर चंपत हो गए।
खजराना पुलिस के मुताबिक राधेश्याम निवासी बिशनखेडा के घर तीन दिन पूर्व दो महिलाएं पहुंची और बातचीत के जाल में फंसा कर उसे अपना भाई बना लिया। उस दिन तो वे महिलाए चली गई लेकिन शनिवार शाम वे महिलाएं दो पुरूषों के साथ फिर से उनके घर पर आई ।यहां पर राधेश्याम ने उनकी आवभगत की और उन्हें रात को अपने घर पर ही रोक लिया। इसके बाद सुबह उसकी नींद खुली तो देखा चारों गायब है साथ ही घर का सारा कीमती सामान भी गायब है । चारों उसके घर से करीब 2 लाख का माल लेकर गायब हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।