लोकला इंदौर .मंगलवार रात एरोड्रम क्षेत्र में बदमाशो ने मुफ्त में शराब ना देने पर एक शराब दूकान संचालक से ना सिर्फ मारपीट कि बल्कि गल्ला भी लूटकर ले गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है ।घटना एरोड्रम थाने से लगे हुए पंचशील नगर की है । यहाँ रतनसिंह की देशी शराब दूकान पर रात को अश्विन मराठा और सोम अपने साथियो के साथ पंहुचा और मुफ्त में शराब मांगने लगा । जब रतनसिंह ने मना किया तो बदमाशो ने पहले तो रतनसिंह के साथ मारपीट की और फिर गल्ला भी लूट लिया ।