पहले रही लिव इन में अब दर्ज कराया बलात्कार का प्रकरण
लोकल इंदौर 3 अप्रैल । महिला थाना पुलिस ने सुखलिया में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर उसके कथित प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस ने बताया कि सुखलिया में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि ललित शर्मा निवासी देवास नाक पिछले आठ माह से उसके साथ रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा।इसके बाद वो काम का बोल कर हैदराबाद चला गया और वापस नहीं आया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रांरभ कर दी हैं।