लोकल इंदौर 16 जून । दोनों ने साथ बैठ कर शराब पी । फिर आपस में हुआ विवाद । एक दूसरे को मार डालने की धमकी की बीच एक ने दूसरे की गर्दन पर ऐसा वार किया कि उसकी मौत हो गई। लाश वहीं छोड कर वह भाग आया।
एरोड्रम थाना क्षेत्र के दिलीप नगर में आज सुबह एक वृद्ध की लाश पाई गई। पुलिस को जानकारी दी गईं पुलिस ने लाया की शिनाख्त कराई तो वह दिलीप नगर का कालू निकला । वह शराब पीने का शौकिन था शनिवार सुबह निकला था रविवार का उसकी लाश मिली । पुलिस ने जांच शुरू की तो उसका साथी रोहित के नाम सामने आया । पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया ।