पांच लाख की दवाईयाँ जली
लोकल इंदौर 15अप्रेल|इन्दौर में रविवार रात एक मेडीकल दुकान में आग लग गई. आग से पुरी दुकान जल कर राख हो गई.इस आगजनी में पचास हजार की नगदी सहित करीब पांच लाख की दवाईयाँ जल कर राख हो गई. आग शार्टसार्किट से लगना बताई जा रही है.
घटना जूना रिसाल की है.नेताजी सुभाष मार्ग पर बशारत उल्लाह मेडिकल दुकान चलते थे. रविवार रात करीब 3 बजे दुकान से धुँआ उठता देख आस-पास के लोगों ने उन्हें खबर दी. वे तत्काल दुकान पर पहुंचे और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी. जब तक मौके पर बचाव कार्य शुरु हुआ तब तक दुकान पुरी तरह जल चूकी थी. दुकान के अन्दर रख सारा सामान जल कर खाक हो गया. दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में करीब पांच लाख की दवाईयाँ वा गल्ले में पचास हजार रुपये नगद रखे हुए थे. आग शार्ट सार्किट से लगने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि दस दिन पहले ही दुकान का बीमा खत्म हुआ था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.