पांडे लगातार दूसरी बार एसजेएफआई में उपाध्यक्ष निर्वाचित

vikas pande लोकल इन्दौर, 11 जून। इस्पोरा के सचिव विकास पांडे लगातार दूसरी बार स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

इन्दौर स्पोर्ट्स राईटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि गत दिनों हैदराबाद में एसजेएफआई का 37वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन के दौरान एसजेएफआई के चुनाव हुए, जिसमें विकास पांडे उपाध्यक्ष के पद के लिये चुना गया। फेडरेशन के अध्यक्ष मुंबई के जी. विश्वनाथ तथा सचिव असम के सुबोध मल्ला बरूआ चुने गए। इसके पूर्व भी पांडे दो बार कार्यकारिणी सदस्य तथा एक बार उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत चुके है। वार्षिक समारोह के दौरान देश भर के खेल पत्रकारों के मध्य क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबाल पेनल्टी फ्री किक तथा बास्केटबॉल फ्री थ्रो स्पर्धाएं भी आयोजित की गई, जिसमें इस्पोरा का प्रतिनिधित्व विकास पांडे के अलावा सुभाष सातालकर, गजेन्द्र नागर व विकास मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×