पाकिजा फेशन डिजाईनिंग को नोटिस
लोकलइंदौर 25 जुलाई। पाकिजा फैशन डिजाइनिंग प्रालि के दो कर्ताधर्ताओं के खिलापफ धोखाधडी और अन्य धाराओं में प्रकरण् दर्ज किया गया हैै। विजय नगर पुलिस के मुताबिक मप्र अजा वित्त विकास निगम के सीईओ किशोर गुप्ता की शिकायत पर जितेन्द्र जोशी ओर मुश्ताक कुरैशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।आरोपियों ने ट्रेनिंग के बाद छात्रों को पाकिजा में जॉब देने का कहा था लेकिन जब टीम वहां पहुंचे तो छात्र वहां नहीं थे।इसकेे बाद उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है।