पानी के लिए कराया कुत्ते -कुत्ती का ब्याह

लोकल इंदौर2 जुलाई। इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए अब तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। एक तरफ मंदिरों में यज्ञ, अनुष्ठान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मस्जिदों में दुआएं मांगी जा रही है तो गुरुद्वारों व गिरिजाघरों में भी अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है परंतु एक संस्था ऐसी है जिसने टाइगर और लूसी का हिन्दू रीति-रिवाज से जल को साक्षी मानकर पंडितों की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया।
इसके लिए बकायदा वधू के पालक ने आसपास के लोगों को निमंत्रण देते हुए इस अनोखे विवाह में उपस्थित होने का अनुरोध किया |संस्था उड़ान द्वारा आज सुबह मूसाखेड़ी की राधाकृष्ण धर्मशाला में विधिविधान से कुत्ता टाइगर और कुतिया लूसी का विवाह पं. रोहित शास्त्री के माध्यम से सम्पन्न कराया। विवाह के लिए इंद्रदेव को भी आमंत्रित किया गया। विवाह देखने के लिए आसपास के भी क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जमा होने लगी। पिछले दिनों मेढंक-मेढंकी का विवाह तथा गधे की बारात भी निकाली गई थी और आज कुत्ता-कतिया का विवाह भी सम्पन्न कराया गया।