पानी के लिए खूनी संघर्ष

लोकल इंदौर 2 जुलाई .पानी के पुराने विवाद को लेकर मुसाखेडी में दो परिवार में खूनी संघर्ष हो गया । जब घायल महिला को मेडिकल के लिए आजाद नगर पुलिस एमवाय अस्पताल लाई  तो महिला के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगाम किया ।

मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी का है । यहाँ पानी भरने को लेकर पिछले दिनो दो परिवारों में विवाद हो गया था । जिसके बाद मंगलवार रात फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए । जिसमे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए ।  रोशनी नामक गर्भवती महिला भी घायल हुई । महिला को एमवाय अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया जहा उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया महिला का आरोप था की सुनील अजबसिंह  सुरेश सहित कई लोगो को पिटा लेकिन जब रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस ने उलटा रिश्वत के नाम पर रुपय छीन लिया । वही पुलिसकर्मी इस आरोप से इनकार करते हुए उसने महिला पर आरोप लगाया की महिला ने पुलिस को कपडे फाड़ कर फ़साने की धमकी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×