पानी के लिए भड़के रहवासी
लोकल इंदौर 19 जून . एरोड्रम रोड बने सीताश्री आपर्टमेट के रहवासियो ने पानी की समस्या को लेकर आपर्टमेंट के बाहर प्रदर्शन किया । रहवासियो का आरोप है की जब उन्होंने घर ख़रीदा था । तब बिल्डर ने कई सपने दिखाए थे पूरे ही नहीं किये ।
बुधवार रात बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगो का आरोप बिल्डर विजय जाजोदिया ने उन्हें कई सपने दिखाए थे जिसमे 24 घंटे पानी सहित कई व्यवस्था थी । जो बिल्डर ने पूरा नहीं किया । यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन अब पानी भी बंद दिया । अब तक छोटी छोटी समस्याओ को सहन करते आ रहे लोगो को जब पानी नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी की ।
। रहवासीओ का कहना है की अब अगर पानी नहीं तो सभी लोग मिलकर जल्द ही बिल्डर खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे साथ ही उनके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत भी की जाएगी ।