पारा पहुंचा 41 डिग्री
इंदौर 24 मई । नवतपा के एक दिन पूर्व आज गर्मी में अपने तेवर दिखाते हुए पारे को इस माह में दुसरी बार 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया । दिनभर गर्म हवाओं से भी लोग परेशान होते रहे। दोपहर के वक्त सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। बेवजह लोगों ने धूप में निकलना मुनासिब नहीं समझा।आकाश से बादलों के टुकड़ी भी नदारद थी, लिहाजा पूरे समय एक जैसी धूप खूब तपाती रही। कल से नवतपा शुरू हो रहा है उसके पहले आज पारा के 41 डिग्री पहुँचने से कयास लगाया जा रहा है कि गर्मी और बढेगी ।