लोकल इंदौर एक जुलाई।चंदननगर में सड़क निर्माण के कार्य को अधूरा छोडने पर रहवासियों का गुस्सा फुट पड़ा और रहवासियों ने पार्षद फातमा रफीक खान के कार्यालय में हंगामा करने के बाद जमकर तोड़फोड़ कर दी। दफ्तर में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस थाने का घेराव दोनों पक्षों की ओर से किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चंदननगर के चंदू वाला रोड़ के निर्माण करने के लिए वार्ड पार्षद को जनसहयोग के रूप में दो दो हजार रुपए चंदा दिया था। जनसहयोग होने के बाद निगम ने वर्क आर्डर निकालकर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया।लेकिन तीन माह से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। विरोध में रहवासी वार्ड पार्षद के कार्यालय पहुंचे और वहां विवाद होने के बाद रहवासियों ने तोड़फोड़ मचा दी। पार्षद के कार्यालय पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।