पालाखेड़ी के किसान सड़क पर आने को तैयार
इंदौर 28 मई । आईडीए द्वारा सुपर कॉरिडोर से लगे ग्राम पालाखेड़ी में तीन योजनाओं में की जाने वाली जमीन अधिगृहण ले कर सोमवार को ग्राम पालाखेड़ी हुई किसानों की महापंचायत में सभी किसान किसी भी योजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हुए । किसानो ने हाऊसिंग बोर्ड की योजना का विरोध करते हुए कहाकी बोर्ड को भी जमीन दे दी तो पालाखेड़ी के किसान सड़क पर आ जाएंगे।
भाजपा के पूर्व विधायक मनोज पटेल के नेतृत्व में हुई इस बैठक में किसानों ने मुख्यमंत्री से इस योजना को निरस्त करने की गुहार लगाई है।पूर्व विधायक पटेल ने कहा कि अभी तक पालाखेड़ी में आईडीए ने 151, 139 बी और एक अनाम योजना में 950 एकड़ जमीन ले ली है। अब हाऊसिंग बोर्ड भी 375 एकड़ में अपनी आवासीय योजना लाना चाहता है, अगर ऐसा हुआ तो सभी किसान सड़क पर आ जाएंगे।