
लोकल इंदौर। शहर से श्रद्वालुओं को लेकर पावागढ जा रही बस के पेटलावद के पास पलटने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक एक कांग्रेस नेता ने इस धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था वे चार बसों में लोगों को ले गए थे जिसमें से एक बस एमपी 09 एफए 4493 थंदला और पेटलवाद के बीच पास पलट गई। इस हादसे में कुशवाह नगर निवासी विद्याबाई पति पुष्पेंद्र (40) की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग आदि शामिल हैं। ये सभी लोग इंदौर के हैं।