लोकल इंदौर24 जुलाई । दो बच्चों का पिता एक आटोपार्टस व्यापारी अपने हीपिता के दोस्त की तलाकशुदा बेटी और पत्नी को अश्लील एसएमएस कर परेशान कर उससे दोस्ती करने और संबध बनाने के लिए दबाव बना रहा था । आज उसे वीकेयरफार यू की टीम ने गिरफतार लिया।
वीकेयर फार यू के मुताबिक भवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पिछले कुछ माह से अज्ञात बदमाश उसके और उसकी वृद्व मा के मौबाइल पर अश्लील एसएमएस कर रहा है।आरोपी उससे दोस्ती करने और संबध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र राठौर उम्र 38 निवासी शिवशक्ती नगर बताया है। आरोपी नवलखा चौराहे पर आटोपार्टस की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि पीडीत महिला के पिता और उसके पिता आपस में मित्र है।