लोकल इंदौर .पिता के साथ सामान लेने निकली एक किशोरी को सरेराह एक बदमाश ने न सिर्फ छेड़छाड़ कर परेशान किया बल्कि उसका हाथ पकड़कर पिता को जान से मारने की धमकी तक दे दी।
घटना आजाद नगर क्षेत्र के यादव नगर की है। यहां मसानिया रोड की गली नंबर 4 में रहने वाले एक व्यक्ती ने पुलिस को बताया कि इलाके में रहने वाला दीपक यादव नामक बदमाश आए दिन बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। सोमवार को वह बेटी को सामान दिलवाने के लिए निकला था तभी आरोपी दीपक ने बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। पिता ने विरोध किया दो बदमाश ने दादागिरी दिखाकर सरेराह बेटी का हाथ पकड़ लिया। मामले में पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपी दीपक की तलाश कर रही है।