लोकल इंदौर 31 जनवरी । संयोगितागंज थाना क्षेत्र केश्यामाचरण शुक्ला नगर में आज एक पिता पुत्र की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई पुलिस मामले का आत्महत्या मान कर जॉंच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश सगोरे 54 ओर उसका बेटा मनोज 25 साल आज अपने घर में मृत पाएं गए । परिजनो के अनुसार दोनों ने रात को दूसरे मकान में शराब पी और खाना खाया था । आज दोपहर तक जब ये लोग घर नही आएं तो परिजनो ने जो देखा तो दोनों मृत थे।प्राथमिक पीएम में जहर से मौत की बात कही गई है।