पिनिक स्पाट पर युवक डूबा
लोकल इंदौर 8 जून . इंदौर के खडवा रोड पर बने एक पिकनिक स्पाट सोमानी पुरम में आज एक युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी , बताया जा रहा है कि निजी कम्पनी में कार्यरत टोनी जोसेफ नामक ये युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए आया था ,ये यहा बने स्वीमिंग पुल में डूब गया , दोस्टन ने इसे पाने ने डूबा देखा तो डाक्टरों के पास ले गये जहा उसे मृत घोषित कर दिया