लोकल इंदौर 5 जुलाई। एक ऑटो चालक की सुझबुझ के चलते पुलिस ने तीन देशी पिस्टल जब्त की है । पिस्टल ले कर आने वाले बदमाश चकमा देकर फरार होने में सफल रहा । पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है ।एसपी ने आटो चालक को एक हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है
घटना भवरकुआ थाना क्षेत्र के खंडवा नाका की है । ऑटो चालक राजेश को एक युवक ने बुरहानपुर बस तक पहुचाने को कहा तब ऑटो चालक अपने एक अन्य साथी के साथ युवक को ले जा रहा था । रास्ते में युवक के बैग से कुछ आवाज हुई तो राजेश ने उसके बैग की तीन देशी पिस्टल देखी तो वह ऑटो तुरंत पुलिस थाने की तरफ की लेने लगा तभी बदमाश ऑटो से कूद कर भाग निकला ।