पिस्टल सहित पकडाया
लोकल इंदौर 30 जून .पलासिया पुलिस ने विनोबा नगर से एक युवक को पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़ाये युवक शक्ति पाल से पूछताछ कर रही है की वो यह पिस्टल कहा से लाया । बताया जा रहा कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था पुलिस को बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस मिले है