पीएमटी फर्जीवाड़े में 7 छात्राओं सहित 20 हिरासत में

लोकल इंदौर 18 जून .पीएमटी फर्जीवाड़े में ममाले में बुधवार को इंदौर पुलिस ने 7 छात्राओं सहित 20 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया.पीएमटी 2012 और पीएमटी 2013 के फर्जीवाड़े में एसटीएफ से मिली सूची और परीक्षा में दिए गए पते के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्राओं की धरपकड की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पलासिया, संयोगितागंज, एमआईजी, अन्नपूर्णा और खजराना थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्राओं की गिरफ्तारी की गई.कई जगहों पर पुलिस को मकान नहीं मिले जबकि कुछ जगह दुकानें मिली है . सूत्रों ने लोकल इंदौर को बताया कि हिरासत में लिए गए इन सभी छात्र-छात्राओं को भोपाल ले जाया जाएगा जहां एसटीएफ इनसे पूछताछ करेगी। दरअसल एसटीएफ इनको ढूंढने में नाकाम रही थी.. इसी के बाद डीजीपी के आदैश पर पूरे प्रदेश में स्थानीय पुलिस की मदद से यह छापामार कार्रवाई की जा रही है।
.