लोकल इंदौर 18 जुलाई। पीएमटी फर्जीवाडे की परत दर परत नये खुलासे होते जा रहे है। व्यापम के दो कर्मचारियो की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को व्यापम के प्रोगामर सी के मिश्रा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मिश्रा को भोपाल से इंदौर लाया जा रहा है। डा जगदीश सागर की गिरफृतारी के बाद अब रोज इस मामले में नए खुलासे होते जा रहे है और अनेक कर्मचारी भी इस प्रकरण में लिप्त पाएं जाने के संभावना से इंकार नही किया जा सकता।