पीएमटी फर्जीवाड़ा के आरोपी का मेडिकल

लोकल इंदौर १५ जून .पीएमटी में फर्जी तरीके से 2012 की बेंच में एडमिशन लेने वाले छात्र अमरसिंह जबरा को पुलिस मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची । अमरसिंह 2012 से फरार था जिसे दो दिन पूर्व की पुलिस ने धरमपुरी के पास पकड़ा था । छात्र को ग्वालियर पुलिस पूछताछ के लिए ले जाने वाली है इसलिए शनिवार रात छात्र अमरसिंह का एमवाय अस्पताल में मेडिकल करवाया ।

हलाकि इस दौरान पुलिस और छात्र मीडिया के कैमरे से बचते रहे और कोई बात नहीं की और मेडिकल करवाकर निकल गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×