लोकल इन्दौर11 अक्टूबर। प्रदेश मे उजागर हुए पीएमटी फर्जीवाडे मामले में शुक्रवार को इंदौर में उच्च् न्यायलय की खण्डपीठ में एसटीएफ की जांच पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई।
न्यायधीश एस केमकर पी के जायसवाल की युगल पीठ में सात छात्र याचिका कर्ताओं और एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पूरी पीएमटी परीक्षा को रद्द करने की मोक करने के साथ एसटीएु की जांच पर ही सवाल उठाते हुए जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि एसटीएफ सरकार के ही नियंत्रण में है उससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नही है।