पीएमटी स्केंडल में भिंड से एक और पकडाया


पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश का नाम अशोक पिता राजेंद्र सिंह है । इसे पुलिस ने भिंड से गिरफ्तार किया है । अशोक पीएमटी परीक्षा फर्जीवाड़े मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अंकुर का दोस्त है । अशोक ही पेपर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करता था । फिलहाल पुलिस अशोक को भिंड से गिरफ्तार कर इंदौर ले आई है जहा उससे पूछताछ की जा रही है