लोकल इंदौर 7 फरवरी। अखिल भारतीय टे.टे. महासंघ के तत्वावधान में म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 74 वीं जूनियर तथा यूथ राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जूनियर बालकों की टीम चैम्पियनशिप का खिताब पीएसपीबीए ने एवं बालिकाओं की टीम चैम्पियनशिप का खिताब महाराष्ट्र-ए ने जीत लिया।
आज खेले गए जूनियर टीम चैम्पियनशिप के फायनल मुकाबले में महाराष्ट्र-ए ने तमिलनाडु को 3-1 से पराजित किया। पहले मैच में महाराष्ट्र -ए की सेंडोरा डिसूजा, तमिलनाडु की एस. नरसिम्हा प्रिया से 10-11, 9-11, 9-11 से पराजित हो गई, लेकिन महाराष्ट्र-ए की मल्लिका भंडारकर ने अपने दमदार खेल से तमिलनाडु की अमृता पुष्पक को 11-4, 11-9, 11-5 से पराजित कर मुकाबला बराबर कर लिया। इसके बाद डबल्स मुकाबले में महाराष्ट्र की जोड़ी मल्लिका-देविका ने तमिलनाडु की जोड़ी अमृता-नरसिम्हा को 9-11, 13-11, 9-11, 11-9, 11-6 से पराजित कर महाराष्ट्र-ए को बढ़त दिला दी। इसके बाद महाराष्ट्र की मल्लिका भंडारकर ने तमिलनाडु की नरसिम्हा को 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 11-6 से पराजित कर महाराष्ट्र-ए की खिताबी जीत सुनिश्चित कर दी।
जूनियर बालक वर्ग की टीम चैम्पियनशिप के फायनल मुकाबले में पीएसपीबीए ने पश्चिम बंगाल को 3-0 से हराया। पीएसपीबीए के सुधांषु ग्रोवर ने पश्चिम बंगाल के अनिरबन घोष को 11-5, 15-13, 11-7 से पराजित किया। दूसरे मैच में पीएसपीबीए के अभिषेक यादव ने पश्चिम बंगाल के अर्जुन घोष को 11-7, 11-9 और 11-7 से पराजित किया। इसके बाद अभिषेक- सुधांषु की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के अनिरबन-प्रतिक रॉय की जोड़ी को 11-5, 11-5, 10-12, 13-11 से पराजित कर पीएसपीबीए को खिताबी जीत दिलाई।
इसके पूर्व टीम चैम्पियनशिप के खेले गए सेमीफायनल मुकाबलों में जूनियर बालिका वर्ग में महाराष्ट्र-ए ने आंध्रप्रदेश को 3-0 से, तमिलनाडु ने केरल को 3-1 से पराजित किया, वहीं जूनियर बालकों की टीम चैम्पियनशिप के सेमीफायनल मुकाबलों में पीएसपीबीए ने नॉर्थ बंगाल को 3-0 से व पश्चिम बंगाल ने देहली को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित किया।
फायनल प्रारंभ होने से पूर्व बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री जीसी पांडे, बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री पीके राउत तथा पूर्व राज्य विजेता समीर सरकार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी तथा महासचिव जयेश आचार्य भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन
सचिव शरद गोयल, अध्यक्ष नरेंद्र कौषिक, वसंत भाटिया, गौरव पटेल तथा अशोक भोपालकर ने किया। आभार माना निलेश वेद ने।