पीएसपीबी इंटर यूनिट अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से

लोकल इंदौर 3 मार्च। गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा आयोजित 33वां पीएसपीबी इंटर यूनिट क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार 4 मार्च से इंदौर मे प्रारम्भ हो रहा है।
पहले दिन तीन मैच खेले जाएगे। होल्कर स्टेडियम मे ओ एन जी सी विरुध्द एच पी सी एल और.आइ ओ सी एल विरुध्द बी पी सी एल के बीच मुकाबला होगा। जबकि ओ आइ एल विरुध्द गेल का मैच दोपहर 1.30 बजे डेली कॉलेज में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार लीग कम नॉक आउट पद्धति से सातों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन गेल इंडिया के निदेशक (मानव संसाधान ) श्री एस एल रैना द्वारा होलकर स्टेडियम इंदौर में किया जाएगा।