पीएससी परीक्षा में एक ही परिवार के सदस्य की पृथक बैठक व्यवस्था होगी
लोकलइंदौर 25 जुलाई,मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई, 2014 को आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में ऐसे आवेदको की पृथक-पृथक बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जो एक ही परिवार के हैं. इस संदर्भ में सभी संभागायुक्त/जिलाध्यक्ष तथा परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को उनके संभाग/जिले/परीक्षा केन्द्र के ऐसे आवेदको की सूची उपलब्ध करवाते हुए विस्तृत निर्देश दिये गये हैं. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसे आवेदको को जिनके पिता एवं माता का नाम समान है, पृथक कमरे में बैठाने की व्यवस्था की जाये. ऐसे केन्द्रो को जहाँ बड़े हॉल में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है तथा ऐसे आवेदको को अलग कमरे में बैठाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है, वहाँ के लिये बैठक की मान्य व्यवस्था का प्रारूप चित्र भेजा गया है. चित्र में यह बताया गया है कि ऐसे आवेदको को दूर-दूर कैसे बैठाया जाये.