पीछा कर पकडा टक्कर मार कर भाग रहे डंपर को
लोकल इंदौर7 जुलाई ।शनिवार सुबह एक छात्र को टक्कर मार कर भाग रहे डंपर चालक को पीछा करके पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लसुडिया पुलिस के मुताबिक विशाल उम्र 12 निवासी अरंडिया कांकड़ एक स्कूल में 7 वी कक्षा का छात्र है। आज सुबह वो घर से साइकल पर तालावली स्थित स्कूल जाने के लिए निकला था। लारेंस स्कूल के सामने उसे एक डंपर ने टक्कर मार दी।घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक डंपर लेकर भागने लगा।वहा पर मौजूद लोगों उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चालक को उन्हें सौंप दिया। घायल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। उसके सीधे पैर में चोंट आई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।