लोकल इंदौर 12 मई। पांच बार के विश्व विजेता पीटर कार्लसन 13 मई से 17 मई तक इंदौर में टेबल टेनिस प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देगें।
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के निर्देश पर ये प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में भारत के 30 युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी स्वीडन के कार्लसन यहां अभय प्रशाल में भारतीय खिलाड़ियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित कर चुके है।