लोकल इंदौर . मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन में चल रहे यौन प्रताड़ना में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब पीड़ित महिला खिलाड़ी ने जाँच समिति के सामने आरोपी शाह के माफ़ी नाम को स्वीकार कर लिया . इस के बाद अब ये मामला मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन में खत्म हो गया लेकिन इस मामले में अभी अदालत और पुलिस में प्रकरण जारी रहेगा . उधर अदालत में शाह की जमानत याचिका निरस्त कर दी . पुलिस ने आज अदालत में केस डायरी पेश कर दी .
रिटायर्ड जज इन्द्रानी दत्ता, एडवोकेट मीना चापेकर, अशोक कुमुट और संगठन के सी ई ओ रोहित पंडित के सामने पीडिता ने शाह द्वारा माफीनामे को स्वीकार कर लिया . लेकिन मामले में पीडिता ने अदालत में सी आर पी सी की १६४ के तहत बयान दिए है और पुलिस में भी शिकायत दर्ज है इस कारान मामला वहा चलता रहेगा .