लोकल इंदौर 17 जुलाई। बीआरटीएस पर शीघ्र ही रिजनल पार्क पीपल्यापाला तक “आई बस जायेगी। बस संचालन के लिये रिजनल पार्क के समीप दो बस स्टाप बनाये जायेंगे।
बीआरटीएस पर आने वाले चौराहों पर ट्राफिक सिग्नल लगाने का कार्य तेजी से जारी है। अभी तक लगभग सभी चौराहों पर ट्राफिक सिग्नल के पोल लगाने के कार्य पूरे हो गये हैं।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ली गई बीआरटीएस बस संचालन की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री राकेश सिंह, अटल सिटी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सीईओ श्री संदीप सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।