पुणे की जलगॉव पर रोमाचंक विजय

DSC_2113लोकल इन्दौर 28 जनवरी । देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इन्दौर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तर-विष्वविद्यालयीन सॉफट्बाल(पुरूष) प्रतियोगिता के चोथे दिन प्री क्वार्टर फायनल में अत्यन्त ही रोमांचक सॉफट्बाल की तकनीकों का प्रदर्शन दर्शकों को देखने को मिला । नार्थ महॉराष्ट्र विश्वविद्यालय,जलगॉव तथा पूणेविश्वविद्यालय के मध्य हुवा मुकाबला इन सभी मुकाबलों में से सर्वाधिक रोमाचंक रहा । महाराष्ट्र की ही दोनो टीमे होने के कारण सारे खिलाड़ी एक- दुसरों की तकनीक से पूर्व परिचित थे जिसके चलते पूणे ने टांस जीतकर प्रथम क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया पुणे के पिचर श्रीकांत द्वारा प्रथम दो खिलाड़ियों को केच आऊट कराने पर कप्तान का निर्णय सार्थक होता दिखाई दे रहा था किन्तु हेमन्त के द्वारा लगाये होमर ने खेल मे रोमांच भर दिया व योगेष,हेमन्त,जयन्त एवं रोहित ने 1-1 रन पूर्ण कर प्रथम पारी में 4 रन अर्जित किये । जबकि पुणे ने प्रथम पारी में 1 रन बनाया । जलगॉव की दुसरी पारी षुन्य पर समाप्त हुई किन्तु पुणे के अभिषेक,सनी एवं बादल द्वारा बनाये रनों के सहारे द्वितीय पारी समाप्ति पर स्कोर 4-4 बराबर हुआ । जलगॉव की तीसरी पारी में जयन्त ओर रोहित के द्वारा बेस लोड़ होने पर तुषार ने लगाये होमर की मदद से 3 रन बनाते हुये अपनी बढत 7-4 करी । इस पारी में पुणे ने 1 रन बनाया एवं जलगॉव को चोथी पारी में षुन्य पर आऊट किया एवं इस पारी में 1 रन बनाकर रन अन्तर 7-6 कर दिया । अंतिम पारी में जलगॉव के जयन्त ओर योगेष द्वारा लगाये होमरनों की बदोलत जलगॉव ने अपना स्कोंर 9 रन कर लिया तथा अंतिम पारी में जलगॉव के पिचर निखिल द्वारा पुणे के दल को षुन्य पर आऊट कर 9-6 से मैच में विजयश्री प्राप्त की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×