लोकल इन्दौरः24 अप्रैल,इन्दौर के पिपल्याहाना क्षेत्र में पुराने स्थान से बूथ हटाये जाने से नाराज वह के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.
बताया जाता है कि इस क्षेत्र का बूथ क्रमांक 222 पहले वही समुदायिक भवन में हुआ करता था. लेकिन इस बार यह बूथ वह से तीन किलोमीटर दूर वैभव नगर शिप्ट कर दिया गया. बूथ हटाये जाने से वह के रहवासियों ने मतदान करने से जाने को मना कर दिया. रहवासियों का कहना था कि जब प्रशासन बूथ बदलने का फैसला लिया था तो क्षेत्रीय पार्षद और विधायक के सामने हमने विरोध किया था. लेकिन उन्होनें प्रशासन से मिलकर इस सम्बन्ध में कोई बात नहीं की.