पुरानी सांजिश में चले पत्थर
लोकल इंदौर 7 जुलाई .रविवार रात रावजी बाजार क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए । दोनों पक्षों की और से जमकर पथराव हुआ । पथराव से रोड पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जाँच शुरूकर दी है ।
घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के जबरन कालोनी की है । यहाँ रहने वाले नायक वर्मा की हरिजन कालोनी में रहने वाले राजेश और अजय से पुरानी रंजिश है । रात को दोनों पक्ष फिर आमने सामने हो गए तो दोनों पक्षों के लोगो ने पथराव कर दिया । पथराव ने जबरन कालोनी में खड़े कई वहान क्षतिग्रस्त हो गए ।
पथराव के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को शांत किया और दोनों पक्षों के लोगो को पकड़ा कर थाने ले गई । फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरूकर दी है ।